कटिहार में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, 226 ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रेन से बरामद

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 10 May 2021 09:29:25 AM IST

कटिहार में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, 226 ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रेन से बरामद

- फ़ोटो

DESK: कटिहार रेलवे स्टेशन से देर रात ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी खेप जब्त की गयी है। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से 226 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुआ है। इस दौरान सिलेंडर ले जा रहे लोग मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर मौजूद डीएसपी और एसडीएम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि यह कालाबाजारी का मामला है। किसी व्यवसायी के द्वारा इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को ट्रेन से लाया गया था। डॉक्यूमेंट नहीं रहने के कारण वे ऑक्सीजन सिलेंडर छोड़कर भाग खड़े हुए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 


 कटिहार के एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि कुल 226 ऑक्सीजन 6 किलों का है। जिसे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से बरामद किया गया है। इन सिलेंडरों को लोकमान्य तिलक स्टेशन से कटिहार लाया गया है। इसके दावेदार अब तक सामने नहीं आए हैं। इस सिलेंडर को किसने मंगवाया इसकी जांच के लिए रेलवे के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। किसी सरकारी अस्पतालों के द्वारा इसे नहीं मंगवाया गया है। इन सिलेंडरों को लेने के लिए अब तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।