कटिहार में लूट की बड़ी वारदात, चावल व्यवसायी के कर्मियों से 7.25 लाख की लूट

 कटिहार में लूट की बड़ी वारदात, चावल व्यवसायी के कर्मियों से 7.25 लाख की लूट

KATIHAR: इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से आ रही है जहां हथियारबंद 5 अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने चावल व्यवसायी के कर्मचारियों से 7 लाख 25 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। 


घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नया टोला की है। इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चावल कारोबारी के दो कर्मचारी पैसा वसूली कर मनिहारी से कटिहार लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आग की तरह यह बात फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।