कटिहार में डकैती: गेट तोड़कर घर में घुसे 40 डकैतों ने 40 राउंड की फायरिंग, दहशत फैलाने के लिए बम भी फेंका

कटिहार में डकैती: गेट तोड़कर घर में घुसे 40 डकैतों ने 40 राउंड की फायरिंग, दहशत फैलाने के लिए बम भी फेंका

KATIHAR: बिहार के कटिहार में 40 हथियारबंद डकैतों ने घर का गेट तोड़कर डकैती की घटना को अंजाम दिया। हथियारबंद डकैतों ने घर की महिलाओं को बंधक बनाकर 2 भर सोना, 40 भर चांदी और 14 हजार कैश लूटकर फरार हो गये। इस दौरान अपराधियों ने 40 राउंड फायरिंग की और बम फेंक कर इलाके में दहशत फैलानी की कोशिश की।  


घटना आजमनगर थाना क्षेत्र के जयजला गांव की है जहां शुक्रवार की बीते देर रात डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वायर्ड की टीम को बुलाया। घटना के संबंध में पीड़िता शबनम ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी में डकैतों को घर का गेट तोड़ते घुसते देखा। 40 से अधिक संख्या में आए डकैत ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे और बम फेंकने लगे। 


इतने तादाद में अपराधियों को देखकर घर का पूरा सदस्य काफी दहशत में था। घर के लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया गया। घर के मलिक हाजी मोहम्मद जरदीश आलम अपने परिवार को लेकर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन चारों तरफ से घिरे होने के कारण भाग नहीं सके। बदमाशों ने घर में मौजूद तीन महिलाओं से उनके गहने लूट लिये और विरोध करने पर पिटाई की गयी। 


मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्जनों खोखा बरामद किया। बदमाशों ने सीसीटीवी को भी तोड़ डाला और ड्राइव अपने साथ ले गये।  वही मौके पर पहुंचे बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गश्ती पुलिस को देर रात डकैती की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया। उन्होंने बताया कि 25 - 30 की संख्या में डकैत पहुंचे थे जहां घर में घुसकर फायरिंग की और बम विस्फोट भी किया था। बदमाशों ने दो भर सोना और 40 भर चांदी सहित 14 हजार कैश लूटने में कामयाब रहे। घटना को लेकर गृहस्वामी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।