DESK : कश्मीर घाटी से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. कश्मीर के बारामूला में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में पेट्रोलिंग पार्टी का एक जवान घायल हो गया है. पेट्रोलिंग पार्टी पर हुए हमले के बाद की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है और सेना का एक जवान शहीद हो गए.
यह हमला श्रीनगर बारामुला नेशनल हाईवे पर हुआ. सेना की पेट्रोलिंग पार्टी रेगुलर गश्त पर थी. इसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया. सेना के घायल जवान को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक टाइम पास होटल के पास आतंकियों ने फायरिंग की है. हालांकि फायरिंग के बाद हमलावर वहां से निकल भागने में सफल रहे हैं.
सेना ने इस पूरे इलाके को तेलकर तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी है. सुरक्षाबलों ने आज ही पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में एक आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षा जानकारी मिली थी कि यहां सेब के बागान में दो आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ललहारी, रियाज नाइकू के बाद एचएम का मुख्य कमांडर बना था और वह कश्मीर में मोस्ट वांटेड स्थानीय आतंकवादी कमांडर था. डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि ललहारी के खिलाफ छह प्राथमिकी दर्ज थीं. डीजीपी ने आगे कहा, "वह 22 मई को पुलवामा शहर में हेड कांस्टेबल अनूप सिंह की हत्या में भी शामिल था."
पुलिस प्रमुख ने कहा कि ललहारी ने हिजबुल के एक ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में शुरुआत की थी, जिसके लिए उसे सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था. पीएसए नजरबंदी खत्म करने के बाद वह हिजबुल रैंक में शामिल हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए.