SAHARSA: सहरसा में चोरों का आतंक जारी है। हॉस्पिटल रोड स्थित सरकारी आवास को चोरों ने निशाना बनाया है। दिनदहाड़े सरकारी क्वार्टर में घुसे चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित अन्य समान की चोरी कर ली।
पीड़ित गृहस्वामी जिला गोपनीय शाखा में पदस्थापित कार्यपालक सहायक संतोष रजक ने बताया कि उन्होंने नरियार राय टोला में एक जमीन खरीदी है जिसे दिखाने के लिए वो अपनी पत्नी को ले गये थे। दो घंटे के बाद जब वापस सरकारी क्वार्टर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा था।
अज्ञात चोरों ने चापाकल का हैंडिल तोड़कर, ग्रिल और दरवाजा का ताला कुंडी सहित तोड़ दिया था। आलमीरा को भी तोड़कर लॉकर में रखे 30 हजार रूपये और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ली। कमरे के अंदर का पूरा सामान बिखड़ा हुआ था।
पीड़ित ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। दिनदहाड़े सरकारी क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं।