1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Nov 2020 09:59:40 AM IST
- फ़ोटो
DESK : करवा चौथ पर जहां पूरे देश में सुहागिन महिलाएं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा तो वहीं गाजियाबाद में एक पत्नी का अपने पति से जरा सी बात पर ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों थाने तक पहुंच गए.
घटना गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके की है, जहां एक पत्नी ने महंगी साड़ी नहीं दिलाने पर सरेआम पति की धुनाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पत्नी-पति करवा चौथ के लिए साड़ी खरिदने एक कपड़ों के शोरूम पर पहुंचे.
जहां पत्नी को काफी देर बाद एक 12 हजार की साड़ी पसंद आई और उसने पति से वहीं साड़ी दिलाने की बात कही. लेकिन पति ने महंगा होने के कारण वो साड़ी दिलाने से मना किया तो पत्नी भड़क गई, पति ने पहले तो उसे सस्ती साड़ी लेने के लिए समझाया और जब वो नहीं मानी तो एक थप्पड़ रसीद कर दिया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने सरेआम शोरूम में ही पति की जमकर धुनाई कर दी. फिर मामला थाने पहुंचा और पुलिस दोलों को थाने लेकर गई, जहां समझा-बुझा कर दोनों को घर वापस भेज दिया गया.