मोबाइल फटने के बाद घर में लगी आग, मां और दो बच्चों की हुई मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Aug 2020 12:48:58 PM IST

मोबाइल फटने के बाद घर में लगी आग, मां और दो बच्चों की हुई मौत

- फ़ोटो

DESK: चार्ज में लगे मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया है. उसके बाद घर में आ लग गई. जिससे महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. यह घटना तमिलनाडु के करूर की है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला ने मोबाइल चार्ज में लगाया था. इस दौरान किसी का कॉल आया. रिंग बजते ही मोबाइल में विस्फोट हो गया. महिला आग झुलस गई. इस दौरान उसके पास में ही 3 और 2 साल के बच्चे मौजूद थे. आग घर में लग गई. जिससे झुलसने और दम घुटने से दोनों मासूम बच्चों की भी मौत हो गई. 

आसपास के लोगों  महिला और बच्चों को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस मुथूलक्ष्मी महिला मोबाइल फटने से मौत हुई उसकी 6 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन एक साल पहले पति ने छोड़ दिया था. जिसके बाद बच्चों के साथ किराया के मकान पर रहती थी.