PATNA: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को अपने फेवर में करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बिहार में कर्पूरी ठाकुर की पहचान अतिपिछड़ों के बड़े नेता के रूप होती है. बिहार में अतिपिछड़ों में करीब 105 जातियां हैं. वोटों के आंकड़े की बात करें तो राज्य में इन वोटर्स की हिस्सेदारी करीब 35 फीसदी है. लिहाजा चुनाव से पहले अतिपिछड़े वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने की होड़ लग गई है.
कर्पूरी ठाकूर की जयंती पर बिहार से सभी सियासी दलों ने आज बड़े राजनीतिक सम्मेलन का आयोजन किया है. जेडीयू की तरफ से पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें CM नीतीश कुमार शिरकत करेंगे. तो बीजेपी अपने प्रदेश मुख्यालय में इसे मना रही है. वहीं आरजेडी की तरफ से भी प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई दिग्गज नेता भाग लेंगे.
बात करें RLSP की तो उपेंद्र कुशवाहा इस जयंती को बिहार सरकार के नीतियों के खिलाफ ह्यूमन चेन बनाकर मना रहे हैं. तो HAM ने जयंती कार्यक्रम का आयोजन IMA सभागार में किया है वहीं VIP अपने प्रदेश कार्यालय में जयंती मना रही है. पप्पू यादव की पार्टी यानी JAP भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती मना रही है.