1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 Dec 2019 08:10:52 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना के राजा बाजार के रूई कारोबारी नवी करीम की मर्डर मिस्ट्री तो पुलिस ने सुलझा ली है. लेकिन इस मर्डर में शामिल कारोबारी की पत्नी का ब्वॉयफ्रेंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. प्रेमी समी आलम, जो कारोबारी के मर्डर में उसकी बीवी के साथ शामिल था उसे पकड़ना पटना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज है.
सचिवालय डीएसपी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी समी फरार हो गया लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. समी की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस दुबई दूतावास से संपर्क करेगी. पुलिस के मुताबिक समी की हरकतों के कारण उसकी पत्नी करीब डेढ़ साल पहले उससे अलग हो गई थी. लेकिन पुलिस को उसका पासपोर्ट नंबर और दुबई का नंबर मिल गया है. पटना पुलिस समी पर शिकंजा कसने के लिए दुबई दूतावास से संपर्क करने वाली है.
सिटी एसपी सेन्ट्रल के मुताबिक पत्नी जाहिरा खातून ने ही गल्फ कंट्री से अपने आशिक समी को बुलाकर अपने पति नवी की हत्या करा दी. बताया जा रहा है कि उसका पति अफेयर में रोड़ा बन रहा था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने ऐसा कदम उठाया. सिटी एसपी के मुताबिक आशिक समी ने अपने दोस्त दिनेश ठाकुर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात में साथ देने वाले दोस्त दिनेश की मौत हार्ट अटैक से हत्या के दिन ही हो गई थी. जबकि आशिक समी वापस गल्फ कंट्री भाग गया.