1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 08 Dec 2023 08:09:56 AM IST
- फ़ोटो
SAHARSA : पूर्व सांसद आनंद मोहन ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि - मौत के बदले मौत होनी चाहिए सिर्फ मौत।जिस तरह से कायराना हत्या की गई है उसका निंदा करता हूं। वो एक शेर दिल इंसान थे। वो मर्द थे और मर्द की मौत पर मातम नहीं मनाए जाते। ये जो हरकत है वो कायरतापूर्ण हरकत ह। धोखे से एक शेर को शहीद कर दिया गया। इसलिए मौत के बदले मौत होनी चाहिए एनी हाउ।
आनंद मोहन ने कहा कि- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कोई भूमाफिया नहीं थे कोई बिल्डर नहीं थे उनकी कोई आपराधिक घटना में संलिप्तता नहीं थी वो शुद्ध रूप से मूलतः राजपूत समाज के बड़े नेता थे, कद्दावर नेता थे। धोखे से कायरों ने उनकी हत्या कर द। ये भी सामने आ रही है गुप्तचर एजेंसियां चाहे राज्य सरकार की हो या केंद्र सरकार की हो उनको ये जानकारियां थीं। ये सब जानकारी रहते एक व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है। इसमें बहुत दूर की बातें हैं और कहीं न कहीं राजनीतिक कनेक्शन है।
इसके साथ ही आनंद मोहन ने कहा कि ये किसी के लिए कायराना हरकत होगा। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत एक शानदार मौत है। सीने पर गोली खा करके और किसी ने धोखे से मारा है। सीने पर मारा है ये समाज के लिए मरा है। समाज इसे कभी नहीं भूलेगा। हत्या का जो अवसर चुना जाता है वो एक सरकार जाती है और दूसरे सरकार आने वाली है। अभी किसी का ओथ नहीं हुआ है। ऐसे समय को चुनना ये शातिर दिमाग का उपज है जो कुछ भी हुआ इसकी सिर्फ निंदा नहीं की जा सकती है।
उधर, आनंद मोहन से सरकार से मांग की है कि हम सभी पूरा समाज यही डिमांड कर रहे हैं कि मौत के बदले मौत हो। ये सरकार का दायित्व है जिस तरह से गुंडे घुस करके घर में धोखे से हत्या की है वो भी मिलने के बहाने, ये बहुत ही नपुंसकता कार्रवाई है।