कर्नाटक के हिजाब विवाद में कूदे जीतनराम मांझी, कहा- तो हिजाब के साथ हूं..

कर्नाटक के हिजाब विवाद में कूदे जीतनराम मांझी, कहा- तो हिजाब के साथ हूं..

PATNA : हिजाब को लेकर कर्नाटक में जारी विवाद की आग अब बिहार तक भी पहुंच गई है. दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने हिजाब को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर हिजाब का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा है कि अगर जबरदस्ती थोपोगे तो विरोध करूंगा और अगर जबरदस्ती नोचोगे तो इसके साथ रहूंगा. 



आपको बता दें कि हिजाब को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को पूरे राज्य में फैल गया. कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनाओं के कारण पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां 'टकराव-जैसी' स्थिति देखने को मिली. 


इस बीच, सरकार और हाईकोर्ट ने शांति बनाये रखने की अपील की है. अदालत हिजाब पहनने के छात्राओं के अधिकार के लिए उनकी एक याचिका पर विचार कर रही है. इस मुद्दे के एक बड़े विवाद का रूप धारण कर लेने के बाद, राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों में तीन दिनों के अवकाश की घोषणा की.

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने दिन में सरकार से स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था. एआईएमआईएम प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने छात्राओं का समर्थन किया. 


उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं ने हिंदुत्व की भीड़ के अत्यधिक उकसावे के बावजूद काफी साहस का प्रदर्शन किया है.'' वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है.