DESK: सीएम को किसानों ने काला झंडा दिखा दिया. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. यह घटना हरियाणा के करनाल की है.
बताया जा रहा है कि करनाल जिले के कैमला गांव में बीजेपी ने किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित इसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर किसानों के बातचीत करने वाले, लेकिन किसान कृषि को लेकर सीएम को काला झंडा दिखाने लगे और सीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
आंसू गैस के गोले दागे
सीएम का काला झंडा दिखाना पुलिस को नागवार गुजरा. पुलिसकर्मी पहले तो किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. इससे पहले भी कई जगहों पर सीएम खट्टर का किसान विरोध कर चुके हैं. बता दें कि कृषि बिल के विरोध में पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान सिंधु बॉर्डर पर करीब दो माह से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है. कई सुसाइड कर चुके है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है. प्रदर्शन जारी है.