1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Aug 2020 01:15:25 PM IST
- फ़ोटो
DESK: शराब के नशे में चूर एक सिपाही ने जमकर थाना से लेकर सड़क तक हंगामा किया. हद तो तब हो गई कि सिपाही ने सड़क पर कई महिलाओं के साथ छेड़खानी कर दी. यह मामला यूपी के कानपुर का है.
बताया जा रहा है कि कर्नलगंज थाना में पदस्थापित सिपाही अशोक प्रधान नशे में चूर होकर महिलाओं और राहगीरों से बदसलूकी की. इ दौरान कई लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. यह वीडियो एसपी के पास भी पहुंच गया. जिसके बाद एसपी ने सस्पेंड कर दिया.
सिपाही ने थाने में के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भी गालीगलौज किया. जब थाने में मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने लगे तो वह उनसे भी बदतमीजी और गाली देने लगा. पश्चिम कानपुर नगर के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सिपाही की मेडिकल जांच कराने के आदेश दिए गए हैं. दूसरे आरोपों की भी जांच हो रही है.