KANPUR: कोरोना के कारण एक इंजीनियर की मौत हो गई है. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि उनको वेंटिलेटर नहीं मिलने के कारण मौत हो गई. इंजीनियर जल संस्थान विभाग में तैनात थे. जबकि उनके सीनियर अधिकारी को बेहतर इलाज मिल रहा है. यह मामला कानपुर का है.
2 बेटा और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि इंजीनियर राजीव दुबे के जीएम को सबसे पहले कोरोना हुआ था. यह संक्रमण राजीव दुबे को हो गया. देखते ही देखते यह संक्रमण राजीव दुबे के दोनों बेटों और पत्नी को भी पॉजिटिव कर दिया. दोनों को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
डीएम के पैरों में गिरी बेटी
पिता की मौत के बाद बेटी कानपुर डीएम के पैरों पर गिर पड़ी. कहा कि उनके पिता की इलाज के अभाव में मौत हो गई. जबकि उनके सीनियर को बेहतर इलाज मिल रहा है. उसके दोनों भाई और मां पॉजिटिव हो गई है. कृप्या इनलोगों का बेहतर इलाज कराया जाए नहीं तो पूरा परिवार खत्म हो जाएगा. डीएम ने बेहतर इलाज का भरोसा दिया है, लेकिन इलाज में लापरवाही से इंकार किया है.