कन्हैया ने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को सिखाया सबक, संघर्ष के बिना गई ताकत नहीं लौटेगी

PATNA : युवा वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को संघर्ष का सबक याद कराया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 80वें स्थापना दिवस समारोह में मौजूद कन्हैया ने पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के सामने वामपंथ की कमजोर स्थिति पर चिंता जताते हुए संघर्ष का रास्ता अपनाने की अपील की है। 


बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव लड़कर हार चुके कन्हैया ने कहा है कि संघर्ष नहीं करने के कारण से सीपीआई लगातार कमजोर हो रही है। कन्हैया ने कहा है कि संघर्ष से ही अपनी खोई हुई ताकत वापस हासिल की जा सकती है। 


पटना के जनशक्ति भवन में सीपीआई का 80 वां स्थापना दिवस आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव डी राजा सहित तमाम नेता मौजूद हैं। डी राजा ने बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी के इशारों पर चलने से ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे। वहीं कन्हैया कुमार ने कहा है कि बीजेपी जिस किसी के साथ जाती है उसे सेट कर देती है लिहाजा बिहार में अगला नंबर नीतीश कुमार का है।