ग्रेटा टूलकिट कांड : कन्हैया ने गिनवाई दिशा रवि की गलती, बोले.. दंगाइयों का समर्थन करतीं तो सीएम या पीएम बन जातीं

ग्रेटा टूलकिट कांड : कन्हैया ने गिनवाई दिशा रवि की गलती, बोले.. दंगाइयों का समर्थन करतीं तो सीएम या पीएम बन जातीं

DESK : किसान आंदोलन और ग्रेटा टूलकिट कांड को लेकर अब सियासत तेज होती जा रही है। एनवायरमेंटल एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार ने तंज कसा है। कन्हैया कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिशा रवि ने किसानों का समर्थन कर गलती कर दी, दंगाइयों का समर्थन करती तो शायद मंत्री, मुख्यमंत्री या क्या पता प्रधानमंत्री ही बन जाती।

किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर ट्रेंडिंग का आरोप झेल रही दिशा रवि फिलहाल बेंगलुरु से अरेस्ट होने के बाद दिल्ली पुलिस की रिमांड में है. टूल किट कांड को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल रोज नए खुलासे कर रही है और इस पर सियासत भी अब खूब हो रही है.

टूल किट कांड में लगातार दिशा रवि और उसके सहयोगियों के नाम का खुलासा दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की तरफ से किया जा रहा है. उधर इस मामले में शांतनु मुलक को ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिल गई है इसके अलावा पुनीत और फ्रेडरिक भी पुलिस की रडार पर हैं. इस मामले में धालीवाल और उनकी सहयोगी अनीता लाल भी पुलिस की धार पर हैं. दिशा रवि रवि के बाद अब निकिता जैकब की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस आगे कदम बढ़ा सकती है.

बता दें कि कन्हैया कुमार पिछले दिनों उस वक्त चर्चा में आए जब उनकी मुलाकात जेडीयू के नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से हुई थी. 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ने और बेगूसराय सीट पर गिरिराज सिंह से मुंह की खाने के बाद कन्हैया बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहे, लेकिन अब दिशा रवि की गिरफ्तारी और टूलकिट कांड को लेकर कन्हैया फिर से एक्टिव होते दिख रहे हैं.