1st Bihar Published by: AJAY KUMAR Updated Mon, 17 Feb 2020 02:00:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहार में यात्रा कर रहे कन्हैया कुमार पर चप्पल चला है. लखीसराय में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कन्हैया के ऊपर एक युवक ने चप्पल फेंकी है, जिसके बाद कन्हैया के समर्थकों ने आरोपी युवक को पकड़कर जमकर धुन दिया.
लखीसराय में कन्हैया सीएएए के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं, जहां एक युवक ने विरोध जताते हुए उनके ऊपर चप्पल फेंक दिया. बताया जा रहा है कि कन्हैया पर चप्पल फेंकने वाला युवक भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच का जिला अध्यक्ष है. युवक का नाम चंदन सिंह गोरे हैं. चप्पल फेंकने के बाद सभा में मौजूद कन्हैया के समर्थकों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
मौके पर उपस्थित पुलिस ने किसी तरह आरोपी युवक को भीड़ के बीच से निकाला. जिसके बाद चप्पल फेंकने वाले युवक को पुलिस कमरिया थाना ले गई है, यहां उससे आगे पूछताछ की जा रही है.