1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Aug 2024 05:18:55 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: किसान आंदोलन को लेकर मंडी की बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पिछले दिनों विवादित टिप्पणी कर दी थी। कंगना के बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। अब बीजेपी ने भी कंगना रनौत के बयान से किनारा कर लिया है और उन्हें बड़ी नसीहत दे दी है।
दरअसल, मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान हिंसा के साथ साथ रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं। इस बयान के बाद कंगना विपक्ष के निशाने पर हैं और इसपर लगातार सियासत हो रही है।
कंगना के बयान को लेकर हो रही फजीहत के बीच बीजेपी ने एक मीडिया नोट जारी कर कंगना के बयान पर असहमति जताई है और उन्हें सख्त नसीहत दी है कि भविष्य में वह इस तरह के कोई बयान न दें।
बीजेपी ने कहा कि, “भाजपा सांसद सुश्री कंगना राणावत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सुश्री कंगना राणावत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए सुश्री कंगना राणावत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं”।
बीजेपी ने आगे कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुश्री कंगना राणावत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भारतीय जनता पार्टी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है”।
