कमल छाप का मास्क पहनकर वोट डालने पहुंचे बीजेपी के मंत्री, आचार संहिता के नियमों का किया उल्लंघन

कमल छाप का मास्क पहनकर वोट डालने पहुंचे बीजेपी के मंत्री, आचार संहिता के नियमों का किया उल्लंघन

GAYA :  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. सूबे के 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना काल को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मतदाता कतार में कड़े होकर मतदान करने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वोटिंग के दौरान बीजेपी के मंत्री आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते भी नजर आएं. 


पहले चरण में जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उसमें गाया जिला भी शामिल है. गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार बीजेपी के चुनाव चिन्ह लगे मास पहनकर वोट डालने पहुंचे. मंत्री प्रेम कुमार साइकिल से मतदान करने बूथ तक पहुंचे. हालांकि इस दौरान जब उनसे 'कमल छाप' वाले मास्क को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा जान बूझकर नहीं किया है. उनकी मंशा आदर्श आचार संहिता के नियम उल्लंघन करना नहीं है.  


आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें  952 पुरुष और 114 महिलाएं शामिल हैं.  इनमें आठ मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण के मतदान में 4,45,628 नए वोटर पहली बार अपना वोट डालेंगे.