PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि कल यानी कि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा.
जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बड़ा बयान दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि "मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा. अगर ऐसा होने वाला रहेगा, तो इसकी सूचना पहले दे दी जाएगी. एनडीए सरकार में सब ऑल इस वेल की स्थिति है."
मुख्यमंत्री ने जेडीयू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि "एनडीए में कोई दिक्कत नहीं है. जेडीयू और बीजेपी की आपस में बातचीत हुई है. दोनों पार्टियों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. हालांकि थोड़ा सा समय लगा है लेकिन अब सब ठीक है." केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जेडीयू के शामिल होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि "इसपर कोई बात अभी नहीं हुई है."
हम आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह ये खबर सामने आई थी कि बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच बात बन गई है. मंगलवार मंगलवार की सुबह साढे 11 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. लेकिन मुख्यमंत्री ने इस बात का खंडन कर दिया है.
गौरतलब है कि रविवार की शाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. इसी मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बनी और बीजेपी ने अपने कोटे के मंत्रियों की सूची नीतीश कुमार को सौंप दी थी. नीतीश से मुलाकात के बाद बाहर निकले संजय जायसवाल ने पत्रकारों को कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार की खबर उन्हें मिल जायेगी.
हम आपको बता दें कि बिहार के मंत्रिमंडल में फिलहाल सिर्फ 14 मंत्री हैं. हालांकि 16 नवंबर को जब नयी सरकार का गठन हुआ था तो 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी लेकिन भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी होने के कारण मंत्री मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था. सरकार गठन के दौरान ये कहा गया था कि तुरंत ही कैबिनेट का पूर्ण विस्तार कर लिया जायेगा. लेकिन जेडीयू और बीजेपी के बीच तनातनी के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार लगातार टलता रहा.