Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Nov 2024 06:25:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कल 23 नवम्बर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बीजेपी यह दावा कर रही है कि दोनों राज्यों में वो सरकार बनाने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी भी यह दावा कर रहे हैं। रिजल्ट से पहले जीतनराम मांझी का यह कहना है कि एक्जिट पोल प्राय: सच नहीं हुआ करता है कही-कही उल्टा रहता है। लेकिन झारखंड हम लोगों से नजदीक है। झारखंड से रात-दिन लोगों का आवागमन होता है सबसे बातचीत कर रहे हैं। एक बात जरूर कहना चाहेंगे कि जैसे भी हो, जिस हालत में हो हमारे एनडीए के लोग ही वहां सरकार बनाएंगे।
मांझी ने कहा कि कितना नंबर आएगा ना आएगा यह हम नहीं जानते हैं लेकिन दो चार नंबर यदि शॉर्ट भी करेगा तो भी लोग एनडीए के पक्ष में चाहेंगे की डबल इंजन की सरकार बने। जिस प्रकार से बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इस आधार पर लोग वोट भी दिये हैं। हमको ऐसा नहीं लगता है कि वो नौबत आएगी लेकिन अगर वो भी आएगी तो एक दो निर्दलीय मिलाकर एनडीए की सरकार झारखंड में बनेगी। नरेंद्र भाई मोदी जी के कार्यों से सब कोई बहुत प्रभावित हैं। महाराष्ट्र का तो कुछ कहना ही नहीं है वहां भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही है। झारखंड और महाराष्ट्र में दोनों जगह एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद मतों की गिनती शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। वोटों की काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गिनती होगी। सुबह साढ़े आठ बजे से EVM के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। वही बिहार के इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम भी कल ही आएगा।
गया के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा की सीटों की मतगणना के लिए गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां मतगणना के लिए 28 टेबल होगें और 11 राउंड काउंटिंग चलेगी। कौन जीतेगा कौन हारेगा इसे लेकर प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गयी है। इसे लेकर गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कई प्रकार के निर्देश जारी किये हैं। मतगणना संपन्न कराने को लेकर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने कहा कि गया कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इसे लेकर गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम में तीन लेयर में सुरक्षा रहेगी। मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
बता दें कि बेलागंज में मुख्य रूप से आरजेडी के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव और जदयू से मनोरमा देवी के बीच कड़ा मुकाबला है। जबकि इमामगंज से एनडीए से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी और राजद से रोशन मांझी के बीच कड़ा मुकाबला है। वही दोनों विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भी अपनी जीत का दावा किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें और झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें के परिणाम घोषित किये जाएंगे। महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच मुख्य मुकाबला है। वहां अभी महायुति की सरकार है जिसका नेतृत्व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी है जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट और शिवसेना यूबीटी शामिल है। जबकि झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन और भाजपा-आजसू के एनडीए गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है।