DESK :कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने 26 मार्च को भारत बंदा का ऐलान किया है. शुक्रवार को सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक किसान भारत बंद करेंगे. जिसमें देश भर के किसान शामिल होंगे. वहीं कई राज्यों में राजनीतिक पार्टियों ने भी किसानों के भारत बंद का ऐलान कर दिया है. बिहार में भी महागठबंधन ने किसानों के भारत बंद का समर्थन करने का ऐलान किया है.
जानिए भारत बंद के दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा...
भारत बंद के दौरान रेल और सड़क यातायात को बाधित की जाएगी.
दुकानों, बाजारों और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों और डेयरी को भी बंद रखा जाएगा.
सार्वजनिक स्थलों को भी बंद रखा जाएगा.
व्यापारी इस भारत बंद में शामिल होंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर करेगा.
किसान नेताओं के अनुसार, किसी कंपनी या फैक्ट्री को नहीं बंद कराया जाएगा.
पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर को भी बंद नहीं कराया जाएगा.
बता दें कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान 4 महीने से सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. 26 मार्च को किसानों के प्रदर्शन का 120वां दिन है और किसानों ने एक दिन का भारत बंद का ऐलान किया है.