PATNA : प्रवासी बिहारियों के वापस आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा. अलग-अलग राज्यों से कुल 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार पहुंचेगी. इनमें 21 हजार से ज्यादा प्रवासी आने वाले हैं जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसको भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, 12 मई से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें.. कल शाम से होगी बुकिंग
सोमवार को जो 18 ट्रेनें बिहार आने वाली है उनमें राजस्थान के कोटा से सीवान के लिए छात्रों को लेकर पहुंचेगी. उधर, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की पहल पर ट्रेन समस्तीपुर तक जाएगी. स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने इस ट्रेन के परिचालन पर बिहार सरकार को धन्यवाद भी दिया है.
आइए अब एक नजर उन ट्रेनों पर डालते हैं जो सोमवार को बिहार पहुंचने वाली है.
1. रोहतक से अररिया के लिए श्रमिक स्पेशल शाम 5:40 पर पहुंचेगी.
2. रेवाड़ी से कटिहार के लिए श्रमिक स्पेशल 11:45 पर पहुंचेगी.
3. भटिंडा से मुजफ्फरपुर के लिए श्रमिक स्पेशल 10:40 पर पहुंचेगी.
4. कोयंबटूर से दानापुर के लिए श्रमिक स्पेशल सुबह 6:30 पर पहुंचेगी.
5. बेंगलुरु से दरभंगा के लिए श्रमिक स्पेशल 11:30 पर पहुंचेगी.
6. अमृतसर से बरौनी के लिए श्रमिक स्पेशल एक 11:20 पर पहुंचेगी.
7. लुधियाना से बेतिया के लिए श्रमिक स्पेशल 10:40 पर पहुंचेगी.
8. अमरावती से बरौनी के लिए श्रमिक स्पेशल 11:10 पर पहुंचेगी.
9. कटपड़ी से दानापुर के लिए श्रमिक स्पेशल 3 बजे पहुंचेगी.
10. नागलपल्ले से भागलपुर के लिए श्रमिक स्पेशल शाम 6 बजे पहुंचेगी.
11. अजमेर से पूर्णिया के लिए श्रमिक स्पेशल दोपहर 2:45 पर पहुंचेगी.
12. बाड़मेर से मोतिहारी के लिए श्रमिक स्पेशल 1 बजे पहुंचेगी.
13. रेयानपाडु से दानापुर के लिए श्रमिक स्पेशल सुबह 7:25 पर पहुंचेगी.
14. नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए श्रमिक स्पेशल 12:35 पर पहुंचेगी.
15. कोटा से सीवान के लिए श्रमिक स्पेशल 12:45 पर पहुंचेगी.
16. लोकमान्य तिलक से खगड़िया के लिए श्रमिक स्पेशल शाम 5:30 पर पहुंचेगी
17. सूरत से गया के लिए श्रमिक स्पेशल शाम 5 बजे पहुंचेगी
18. राजकोट से छपरा के लिए श्रमिक स्पेशल सुबह 10:35 पर पहुंचेगी