कल तपती धूप तो आज बारिश का अलर्ट, राज्य में लगातार बदल रहा मौसम, जानिए ताजा अपडेट

कल तपती धूप तो आज बारिश का अलर्ट, राज्य में लगातार बदल रहा मौसम, जानिए ताजा अपडेट

PATNA : पिछले एक सप्ताह से बिहार के कई जिलों में प्री मॉनसून बारिश हुई है। विशेष तौर पर उत्तर बिहार में प्रतिदिन किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार ( को राजधानी पटना समेत दक्षिणी भाग एवं उत्तर पश्चिम भाग मिलाकर 24 जिलों में वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है। इन जिलों के तापमान में कमी या वृद्धि हो सकती है।


दरअसल, उत्तर बिहार के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के 14 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं। साथ में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और तेज हवा चलने की उम्मीद है।मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली में बारिश के संकेत मिल रहे हैं। 


वहीं, राजधानी पटना में आज तापमान में एक डिग्री के आसपास कमी या वृद्धि देखी जा सकती है। हालांकि वर्षा का कोई अनुमान नहीं है। इसके साथ ही पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गय। बिहार के अन्य जिलों में भी शनिवार को तापमान में गिरावट देखी गई।


इधर, शनिवार के मौसम पर नजर डालें तो लगभग सभी जिलों में पारा ऊपर गया। औरंगाबाद और गया सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री तक पहुंच गया। पटना में भीषण गर्मी रही, यहां पारा 40.8 रिकॉर्ड किया गया। शेखपुरा में 41.3, नवादा में 41.5, जमुई में 40.3, भोजपुर में 41.2, डेहरी 41.4, नालंदा में 40.5 डिग्री तापमान रहा।


वहीं मुजफ्फरपुर में 34.4, बेगूसराय में 37.5, खगड़िया में 36.7, छपरा में 39.1, मोतिहारी में 36, दरभंगा में 33.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इस तरह से अररिया, भागलपुर और किशनगंज को छोड़कर लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान में दो से 4 तक ऊपर गया ।