कैमूर : ट्रेन में एड्स पीड़ित विधवा से गैंगरेप करने वाला दोनों आरोपी अरेस्ट, हैवानियत का बनाया था वीडियो

कैमूर : ट्रेन में एड्स पीड़ित विधवा से गैंगरेप करने वाला दोनों आरोपी अरेस्ट, हैवानियत का बनाया था वीडियो

KAIMUR : भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी में विधवा महिला के साथ गैंगरेप करने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 

बता दें कि 22 साल के महिला के पति की मौत एड्स से हो गई है. महिला भी एड्स पीड़ित है, सोमवार को वह इलाज कराने गया आई थी और इंटरसिटी एक्सप्रेस से वापस भभुआ रोड लौट रही थी. नींद आ जाने के कारण वह बोगी में ही सोई रह गई और बाकि के लोग उतर गए. तभी कुदरा रेलवे स्टेशन पर सवार हुए दो युवकों ने महिला को अकेला देखकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ हैवानियत की. दोनों युवकों ने उसका वीडियो भी बना लिया. 

तभी ट्रेन रुकने के बाद बोगियों की तलाशी जीआरपी कर रही थी. बंद बोगी का दरवाजा खटखटाया गया तो महिला ने अपने साथ गैंगरेप की बात कही. पुलिस को देख एक युवक भाग निकला और दूसरा वीरेंद्र प्रकाश सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद वीरेंद्र की निशानदेही पर दूसरे युवक दिपक को भी अरेस्ट कर लिया गया है.