कैमूर: नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, प्रिंसिपल की मौत, छात्र सहित 17 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

1st Bihar Published by: ranan kumar trigun Updated Sun, 18 Apr 2021 10:36:36 AM IST

कैमूर: नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, प्रिंसिपल की मौत, छात्र सहित 17 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

- फ़ोटो

KAIMUR: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के इस कहर से आमलोग खासे परेशान हैं। कैमूर के चौरसिया नवोदय विद्यालय में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। जहां प्रिंसिपल, छात्र सहित कुल 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गये है। वाराणसी में इलाज के दौरान नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल की मौत हो गयी। मृतक मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। वही छात्रों और अन्य लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलने से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य बच्चों के अभिभावक नवोदय विद्यालय पहुंचे है और अपने बच्चे को घर ले जा रहे हैं।