KAIMUR : कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली के पास NH- 2 पर बालू लदा ट्रक अधिकारियों के नजर से बचने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गई. ट्रक में चालक और खलासी दोनों फंस गए. लेकिन कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एनएचएआई और ग्रामिणों ने चालक को किसी तरह से निकाल लिया और खलासी को अभी रेसक्यू किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रविवार की रात बालू लदे ओवरलोड ट्रक को पकड़ने के लिए अधिकारियों द्वारा एनएच -2 पर ट्रकों का जांच की जा रही थी. लेकिन जैसे ही अधिकारी वहां से रात में ड्यूटी बदलने के दौरान हटे उसी समय बालू लदे ओवरलोड ट्रक पकड़ाने के डर से अधिकारियों की नजर चुरा कर भागने लगा. इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक चाट में जा पलटा और चालक उसी में फंस गया.
घटना की सूचना जैसे ही एनएचआई को मिली ग्रामीण और एनएचआई मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गए. एनएचआई के कर्मी ने बताया बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर यूपी जाने के दौरान मोहनिया के देवकली के पास पलट गया है. चालक और खलासी फंसा था, चालक को निकाल लिया गया है और खलासी को निकाला जा रहा है.