कैमूर में पीट-पीटकर हत्या, भैंस की पूंछ पर गाड़ी चढ़ाए जाने का किया था विरोध

1st Bihar Published by: ranjay kumar Updated Wed, 23 Jun 2021 01:15:47 PM IST

कैमूर में पीट-पीटकर हत्या, भैंस की पूंछ पर गाड़ी चढ़ाए जाने का किया था विरोध

- फ़ोटो

KAIMUR: भैंस की पूंछ पर गाड़ी चढ़ाए जाने का विरोध करना एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया। दो लोगों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ गांव की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वही इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। 

   

परिजनों ने बताया कि देर रात गांव के एक व्यक्ति ने भैंस की पूंछ पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। जब इसका विरोध राज नारायण राम ने किया तो रामू राम और रामचंद्र राम नामक दो व्यक्ति वहां पहुंचा और राज नारायण राम की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो चाकू से हमला कर दिया। जिससे राज नारायण राम बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने इसकी जानकारी भभुआ थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को धड़ दबोचा जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वही पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है।