KAIMUR : बिहार में इनदिनों अपराधियों के अंदर से पुलिस का भय खत्म हो गया है. बदमाश लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कैमूर जिले का है, जहां अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक मोबाइल दुकानदार को गोलीमार दी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. कैमूर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात कैमूर जिले के भभुआ शहर का है, जहां नगर पालिका के पास सब्जी खरीद रहे एक मोबाइल दुकानदार को अपराधियों ने गोली दी. बताया जा रहा है कि गोली लगने के कारण मोबाइल दुकानदार गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा. उसके साथ रहे दोस्त ने उसे इलाज के लिए पहुंचाया भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही मोबाइल दुकानदार नीतीश कुमार की मौत हो गई. मौके पर पहुंची भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसकी मौत हो गई है. मृतक का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है. परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लिया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल भभुआ में भभुआ थाना प्रभारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. एक चश्मदीद ने बताया नीतीश मोबाइल का दुकान चलाते थे. वह मेरे साथ नगरपालिका गेट से चंद कदम पर ही ठेले पर सब्जी दोनों लोग खरीद रहे थे, तभी एक बाइक पर दो लोग हथियार के साथ आए और नीतीश को पीछे से गोली मारकर नगर पालिका मैदान के अंदर चले गए.