KAIMUR : जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो काफी हैरान करने वाला है. कैमूर पुलिस ने 3 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो अंधा-लंगड़ा बनकर बैंक ग्राहकों से चोरी करते थे. इस गैंग के एक सदस्य को रंगेहाथ गिरफ्तार किये जाने के बाद सबको पकड़ा गया है जबकि एक और आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामला कैमूर जिले का है. जहां कैमूर पुलिस ने अंधा-लंगड़ा गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो अंधा-लंगड़ा बनकर बैंक के ग्राहकों के पैसे चुराते थे. बताया जा रहा है कि बैंक ग्राहकों के झोले में ब्लेड मारकर ये लोग पैसे चुरा लेते थे. बताया जा रहा है कि 2 नवंबर को पंजाब नेशनल बैंक मोहनिया में एक ग्राहक से ये लोग ने 50 हजार रुपये चुरा लिए थे. ग्राहक ने रंगे हाथ एक आरोपी को पकड़ लिया था. गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. सभी आरोपी अधेड़ उम्र के हैं और रोहतास जिले के रहने वाले हैं.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया पंजाब नेशनल बैंक मोहनिया से एक व्यक्ति लगभग पच्चास हजार रुपये निकाल कर बाहर जाने के क्रम में ब्लेड मारकर उनका पैसा चुरा लिया गया था. तत्काल उनके द्वारा एक सदस्य इस गिरोह का पकड़ाया था, बाकी सदस्य फरार हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज की पहचान और उसके बयान के आधार पर दो अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है.
यह प्रोफेशनल गिरोह है जो बैंकों में घूम-घूम कर ब्लेड मारकर पैसे चुराता है, इसके सदस्य कोई अंधा बनता है, कोई लंगड़ा बनता है और कोई पैसा चुराने का काम करता. जैसे कोई पैसा निकाल कर जाता है तो कोई अंधा बनके या कोई लंगड़ा बनके उस व्यक्ति से टकरा जाता है फिर ब्लेड मारकर उसके सदस्य पैसा लेकर गायब कर देते हैं. सभी का आपराधिक इतिहास है. ये लोग जेल जा चुके हैं. यह लोग बता रहे हैं कि इनके गांव रोहतास जिले के न्यू डिलिया में ऐसे 30 से 40 सदस्य हैं, जो बैंकों में घूम-घूम कर ब्लेड मारकर पैसा चुराने का काम करते हैं.