बिहार में कई फर्जी शिक्षकों की नौकरी जानी तय, विभाग ने जारी किया आदेश

बिहार में कई फर्जी शिक्षकों की नौकरी जानी तय, विभाग ने जारी किया आदेश

KAIMUR : बिहार के कैमूर जिला में विभिन्न नियोजन इकाईयों में हुई नियोजन प्रक्रिया में तथ्य छिपा कर शिक्षक बनने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे पांच नियोजित शिक्षकों को जांच के दौरान चिह्नित किया गया है, जिनकी नौकरी जानी लगभग तय है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पत्र लिखकर नियोजन इकाई से तत्काल उक्त शिक्षकों को हटाने तथा इस संबंध में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. 


दरअसल नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एसटीईटी व सीटीईटी के कागजातों की डिजी लॉकर, सीडी व पेन ड्राइव के माध्यम से जांच की गई. जिसमें जिले के पांच शिक्षकों के द्वारा गलत तरीके से नियोजन करा लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अधौरा के कोल्हुआ पंचायत में नियोजन के क्रम में 79 अंक प्राप्त होते हुए अनुत्तीर्ण अनामिका का चयन कर लिया गया.


वहीं भभुआ प्रखंड के मींव पंचायत नियोजन में 79 अंक प्राप्त कर अनुत्तीर्ण होने वाले तुलीका राज का चयन कर लिया गया. चैनपुर प्रखंड नियोजन इकाई बेसिक ग्रेड में संतोष कुमार अनुत्तीर्ण होने के बाद कागजात से छेड़छाड़ कर उत्तीर्ण अंक कर चयन करा लिया. इस मामले में जल्द ही नियोजन रद्द करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.