KAIMUR : जिले के मोहनिया में एक विवाहिता के शव को दफनाने के 5 दिन बाद कब्र से निकाला गया है. दरअसल मृतक महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों के ऊपर जलाकर मारने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतक महिला के घरवालों की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना इलाके की है, जहां मोहनिया के बड़ी बाजार में एक महिला के शव को कब्र से 5 दिन बाद निकाला गया है. महिला की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. दरअसल विवाहिता संजीदा की आग लगने से मौत होने के बाद उसके ससुराल वालों ने बिना मायके वाले को सूचना दिए ही शव को दफना दिया था. जब इस घटना की जानकारी मायके वालों को मिला तो वे लोग मोहनिया थाने में हत्या कर मारने की प्राथमिकी मृतिका के पति के ऊपर लगाया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में संजीदा के शव को कब्र से 5 दिन बाद निकाल कर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. जिससे कि संजीदा के मौत का पता लगाया जा सके. ससुराल वालों की तरफ से प्रशासन को जानकारी दिया गया कि घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से संजीदा की मौत हो गई. संजीदा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
संजीदा की मां बताती है संजीदा के मौत की जानकारी ससुराल वालों द्वारा हम लोगों को नहीं दिया गया. आसपास के लोगों से पता चला. उसके पिता पहुंचे जब वहां पहुँचे तो उनको जानकारी दिया गैस सिलेंडर फटने से उसकी मौत हुई है, 5 साल पहले संजीदा की शादी हुई थी. लेकिन हम को पूरी तरह लग रहा है पति द्वारा संजीदा को जलाकर मार दिया गया है और झूठ बोला जा रहा है. हमने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
थाना प्रभारी राम कल्याण यादव ने बताया कि मृतिका के मां द्वारा हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिस के सत्यापन के लिए हम लोग शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अनुसंधान जारी रखेगी.