कई बैंकों में अपना अकाउंट खुलवाने वाला मंगरू गिरफ्तार, साइबर क्रिमिनल को 5-5 हजार रूपये में बेच देता था पासबुक और ATM

कई बैंकों में अपना अकाउंट खुलवाने वाला मंगरू गिरफ्तार, साइबर क्रिमिनल को 5-5 हजार रूपये में बेच देता था पासबुक और ATM

GAYA: कई बैंकों में अकाउंट खुलवाकर पासबुक और एटीएम साइबर क्रिमिनल को 5-5 हजार में बेचने का मामला गया में सामने आया है। ATM और पासबुक 5 हजार रूपये में खरीदकर साइबर अपराधी ठगी का सारा पैसा इसी अकाउंट में मंगवाया करता था। साइबर थाने की पुलिस ने जब अवैध निकासी मामले में कार्रवाई की और केवाईसी को खंगाला तब अकाउंट होल्डर का पता चला। पुलिस ने तुरंत खाता धारक आरोपी मंगरु पासवान को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर अब साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। 


साइबर थाना के थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि 20 मार्च 2024 को एक व्यक्ति ने साइबर थाने में लिखित आवेदन दिया था कि उनके पीएनबी अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कई ट्रांजैक्शन कर 5 लाख 26 हजार 75 रुपए की अवैध निकासी कर ली गयी है। लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाने में कांड संख्या 48/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तारी के बाद पता चला कि जो रकम खाते में ट्रांसफर किया गया है वह खाता सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का है। इसके बाद उस खाता के केवाईसी निकला गया तो पता चला कि खाताधारक रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत ग्राम सेमरी का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस रोहतास गई और वहां की पुलिस की मदद से पासबुक के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह साइबर अपराधी को प्रत्येक खाता ₹5000 में एटीएम के साथ बेच देता था। जिसके बाद इसी खाते से साइबर ठग लोगों को निशाना बनाकर ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।