काफी परेशानियों के बाद Chennai Super Kings को राहत, टीम के साथ आये ये दिग्गज खिलाड़ी

काफी परेशानियों के बाद Chennai Super Kings को राहत, टीम के साथ आये ये दिग्गज खिलाड़ी

DESK : बीते दिनों आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स काफी परेशानियों से घिरी हुई थी. लेकिन अब जाकर टीम को राहत मिली है. आपको बता दें कि सुरेश रैना के वापस भारत लौटने के बाद टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था लेकिन अब चीजें संभालती हुई नजर आ रही हैं. 


आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और लुंगी एंगिडी यूएई पहुंच चुके हैं और हफ्ते भर के क्वारंटाइन के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे. फाफ डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैं और युवा लुंगी एंगिडी तेज गेंदबाज हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को अगले एक हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहना होगा जिस दौरान उनके दो कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे. इन दोनों ही टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आने के बाद डु प्लेसिस और एंगिडी CSK के बाकि खिलाड़ियों के साथ मिल पाएंगे.  


गौरतलब है कि पिछला हफ्ता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुश्किलों भरा रहा. तेज गेंदबाज दीपक चाहर समेत एक साथ कुल 12 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना के टूर्नामेंट से हटने के फैसले ने सबको चौंका दिया था. फिलहाल सब कुछ सामान्य है लेकिन टीम के प्रैक्टिस कैंप में देरी होने की वजह से उनके पहले मुकाबले में खेलने पर संशय बना हुई है.