पटना यूनिवर्सिटी के एमएड पर ब्रेक, इन चार बीएड कॉलेजों की मान्यता भी रद्द, कई को भेजा शोकॉज नोटिस

पटना यूनिवर्सिटी के एमएड पर ब्रेक, इन चार बीएड कॉलेजों की मान्यता भी रद्द, कई को भेजा शोकॉज नोटिस

PATNA : एनसीटीई ने पटना यूनिवर्सिटी के एमएड पर रोक लगाते हुए राज्य के पांच अन्य बीएड कॉलेजों की मान्यता भी रद्द कर दी है. इसके साथ ही राज्य के 15 से अधिक बीएड और डीएलएड कॉलेजों को नोटिस भेजा है.

एनसीटीई ने पीयू के शिक्षा विभाग की मान्यता रद्द होने की वजह 2014 के रेगुलेशन के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर का नहीं होना बताया है. जिसके बाद पीयू में सत्र 2020-21 में नामांकन नहीं लिया जा सकेगा. 

इसके साथ ही एनसीटीई ने तय मानकों पर खरा नहीं उतरने के कारण रामबरन राय बीएड कॉलेज, वैशाली, कमला भुवनेश्र्वर बीएड कॉलेज, बेगूसराय, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, दरभंगा और एमएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, पटना की मान्यता रद्द कर दी है. इसके साथ ही एनसीटीई ने कई कॉलेजों को शोकॉज नोटिस जारी किया है.