PATNA : दुर्गा पूजा के मौके पर पटना में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। पटना पुलिस राजधानी के चप्पे-चप्पे पर मौजूद है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने खुद इस बात का ऐलान किया था कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी लेकिन पटना पुलिस के इन तमाम दावों के बावजूद अपराधियों ने बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पटना सिटी के चौक थाना इलाके के हाजीगंज में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बीती रात तकरीबन 3 बजे हुई, जब अपराधियों ने 25 साल के बबलू चौधरी को गोली मार दी। हत्या के बाद अपराधी मौके से निकल भागे। हाजीगंज इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की तहकीकात कर रही है।
राजधानी पटना में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पेट्रोलिंग और तमाम इंतजामों के बावजूद जिस तरह पटना सिटी के चौक थाना इलाके में अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है उसके बाद पटना पुलिस के दावों पर सवाल खड़े होना लाजमी है। दुर्गा पूजा के मौके पर पुलिस ने जिस तरह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दावे किए थे उसे अपराधियों ने चुनौती दे डाली है। अब देखना होगा कि बबलू चौधरी की हत्या में शामिल अपराधियों को पुलिस कितनी जल्दी गिरफ्तार कर पाती है।