ब्रेकिंग न्यूज़

Drone Attack: पाकिस्तान का दावा "लाहौर समेत हमारे कई शहरों पर ड्रोन अटैक", भारत खामोश Bihar Crime News: बीएसएफ के रिटायर्ड जवान के बेटे की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत का माहौल Bihar News: बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे होगा सिक्स लेन में तब्दील, इन 5 सड़क परियोजनाओं के टेंडर भी जल्द जारी करने के निर्देश Buxar Expressway: बिहार को मिलेगी रफ़्तार , ये एक्सप्रेसवे बनेगा सिक्स लेन, अब दिल्ली जाना होगा और आसान! Muzaffarpur litchi India to Dubai: दुबई से आया मुजफ्फरपुर की लीची का सबसे बड़ा ऑर्डर, पहली बार शिप से होगी भारी मात्रा में एक्सपोर्ट Bihar News: पटना एयरपोर्ट से 7 से अधिक उड़ानें रद्द, ये रुट विशेष रूप से प्रभावित Bihar News: HAM की महिला MLA ने 'तेजप्रताप' की खोली पोल, कहा- एगो बात बतइयो भैया....लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय, ई जहाज उड़ाव के लाइसेंस के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे देलको ह... Bihar Politics: बिहार पहुंचे कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, INDIA गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान Sukma: IED ब्लास्ट में 3 जवान शहीद, 3 के घायल होने की सूचना Sushant Kushwaha viral: शादी छोड़ कर मॉक ड्रिल में शामिल हुआ दूल्हा... पूर्णिया के सुशांत कुशवाहा की देशभक्ति वायरल!

कभी भी भारत लाया जा सकता है शऱाब कारोबारी विजय माल्या, कानूनी औपचारिकतायें पूरी, ED-CBI कर रही है तैयारी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Jun 2020 09:05:45 PM IST

कभी भी भारत लाया जा सकता है शऱाब कारोबारी विजय माल्या, कानूनी औपचारिकतायें पूरी, ED-CBI कर रही है तैयारी

- फ़ोटो

DESK: भारत से फरार होकर ब्रिटेन में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या को अब किसी भी दिन भारत लाया जा सकता है. विजय माल्या के भारत प्रत्यपर्ण को लेकर कानूनी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं. ईडी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि माल्या को अब चंद दिनों के भीतर भारत लाया जा सकता है. 


ED यानि प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऑफ द रिकार्ड बताया कि भारत से भागकर ब्रिटेन में रह रहे विजय माल्या के बचने की सारी राह बंद हो चुकी है. ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने विजय माल्या की अर्जी खारिज कर दी है. यानि अब माल्या के पास ब्रिटेन में बचे रहने की कोई गुंजाइश नहीं रह गयी है. 14 मई को ही ब्रिटेन में माल्या की आखिरी अर्जी खारिज हो चुकी है. लिहाजा भारतीय एजेंसियां उसे वापस लाने की तैयारियों में लगी हैं.


ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि माल्या के प्रत्यर्पण में सबसे बड़ी बाधा 14 मई को ही दूर हो चुकी है जब माल्या अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ आखिरी सुनवाई में भी हार गया. दरअसल अप्रैल में ही ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि विजय माल्या को भारत प्रत्यíपत किया जा सकता है. इसके बाद 14 मई को कोर्ट ने माल्या को सुप्रीम कोर्ट जाने का मौका देने से इन्कार कर दिया था. ब्रिटेन के कानून के मुताबिक भारत सरकार अब सरकार को अगले 28 दिनों के भीतर उसे वापस लेकर आना है. 14 मई के बाद से 20 दिन पहले ही गुजर चुके हैं. ऐसे में उसे अगले आठ दिनों के भीतर वापस लाना है.


सरकारी सूत्रों ने बताया कि CBI और ED विजय माल्या को वापस भारत लाने के मिशन पर काम कर रही है. विजय माल्या के मामले को देख रही सीबीआई की टीम के एक अधिकारी ने बताया कि उसे भारत लाने के बाद ही सबसे पहले सीबीआई की टीम ही अपने हिरासत में लेगी. विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई ने ही पहला केस दर्ज किया था. लिहाजा सीबीआई ही सबसे पहले पूछताछ करेगी. सीबीआई की पूछताछ के बाद ईडी जैसी एजेंसियां भी अपना काम करेंगी.


गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी शराब कंपनी UB के मालिक विजय माल्या ने बैंक से लोन लेकर किंगफिशर एयरलाइंस शुरू की थी जो बाद में बंद हो गई. किंगफिशऱ एयरलाइंस को लेकर लिये लोन में गड़बड़ी के आरोप में उस पर 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया था.  लेकिन इसी बीच विजय माल्या 2016 में भारत से भाग निकला. तब से विजय माल्या ब्रिटेन में रह रहा है. माल्या पर आरोप है कि उसने 17 भारतीय बैंकों को धोखा देकर कर्ज लिया और फिर लोन का पैसा अवैध रूप से विदेश की 40 कंपनियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया.