BUXAR: कार्यकाल खत्म हुआ तो निवर्तमान वार्ड पार्षद को अपने क्षेत्र के विकास की याद आ गई, जिसके लिए वे आत्महत्या पर उतर आए। बक्सर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां जन समस्याओं का निदान नहीं होने के कारण नाराज़ निवर्तमान वार्ड पार्षद मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करने लगे। हैरत की बात तो ये है कि घटनाक्रम के आधे घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और लोग उनसे सुसाइड का कारण पूछ रहे थे।
बक्सर के वार्ड नंबर 20 के पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत श्रीवास्तव का घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। वे टावर पर चढ़कर नीच कूद जाने की बात कर रहे थे। इस दौरान नीचे से लोग उनसे बार-बार एक ही सवाल दोहरा रहे थे कि 'क्या हुआ, आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?' वे लगातार एक ही बात दोहरा रहे थे कि जन समस्याओं का निदान नहीं होने के कारण वे नाराज़ हैं और इसीलिए वे आत्महत्या करना चाहते हैं।
रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने जन समस्या को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से भी कई बार गुहार लगाई है, इसका अब तक कोई सामाधान नहीं हो पाया है। अब उनका कहना है कि वे काफी परेशान हो चुके हैं और आत्महत्या करना चाहते हैं।