Bihar News: भारत का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बिहार में बनकर तैयार, CM नीतीश कुमार इस दिन करेंगे उद्घाटन Bihar News: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, कराई शादी; जानें... पूरा मामला Sarkari Naukri: 10वीं पास बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, बिहार में 129 पदों पर हो रही भर्ती.. Bihar News: बिहार में यहाँ शानदार 3 लेन पुल का निर्माण, खर्च किए जाएंगे ₹589 करोड़ Bihar Politics: सम्राट चौधरी का फुटा गुस्सा, कहा- 'केरल से कश्मीर तक,INDI गठबंधन सिर्फ भारत की आत्मा पर वार कर रहा है' Bihar Crime News: मंदिर से गाड़ी की पूजा कर लौट रहे शख्स की गोली मारकर हत्या, परिवार के कई लोग घायल Bihar News: बिहार सरकार ने महिला रोजगार योजना का किया शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का लाभ अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया Asia Cup में सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, इस बार होगा चमत्कार? Bihar Crime News: पैसों के लेनदेन में विवाद खूनी संघर्ष में बदला, युवक पर चाकू से हमला Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया सावधान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Oct 2023 02:50:31 PM IST
- फ़ोटो
LAKHISARAI : शिक्षा विभाग और के के पाठक के आदेश के बाद वैसे छात्र-छात्राओं के नाम स्कूल से काटे जा रहे हैं जो लगातार विद्यालय नहीं जा रहे हैं या जिनका अटेंडेंस 75% से कम है। ऐसे में अब लखीसराय शहर के केआरके हाई स्कूल के मैदान में स्थित विज्ञान भवन में चल रहे दुर्गा गर्ल्स स्कूल की 484 छात्राओं का नाम काट दिया है। इसको लेकर अब लड़कियों ने जमकर बवाल किया। छात्राओं ने सड़क पर उतरकर यह आरोप लगाया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। वहां बैठने की जगह नहीं है। इतना ही नहीं छात्राओं ने छेड़खानी की भी बात कही है। लड़कियों ने कहा कि स्कूल के आसपास लड़के सिटी मारते हैं इसलिए वे लोग नहीं आती हैं।
वहीं, हेडमास्टर द्वारा नाम काटे जाने पर आक्रोशित छात्राओं ने लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को घंटों तक बाधित कर दिया। इस मामले में स्कूल की प्राचार्या कुमारी अर्चना ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अनुपस्थित छात्राओं का नाम रजिस्टर से काट दिया गया है। दुर्गा गर्ल्स स्कूल में कुल 986 छात्राओं का नामांकन है। जिन छात्राओं के नाम स्कूल से काटे गए हैं उनमें नौवीं क्लास की 127 और 10वीं क्लास की 357 छात्राएं शामिल हैं। स्कूल में तीन कमरे हैं। एक मनोवैज्ञानिक क्लास को लेकर बंद ही रहता है।
इसके साथ ही छात्राओं ने कहा कि शुक्रवार से स्कूल में परीक्षा शुरू हो रही है और परीक्षा से ठीक पहले नाम काट दिया गया है। वहीं, इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने फोन पर बताया कि अपर मुख्य सचिव के दिए गए निर्देश के आलोक पर कार्रवाई की गई है। अब लड़कियों ने जो आरोप लगाया है उसकी जांच की जाएगी।
उधर, जिन छात्राओं के नाम स्कूल से काटे गए हैं उनका फिर से नामांकन हो सकता है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि शपथपत्र लेकर पुनः नामांकन करने का प्रावधान है. छात्राएं अगर शपथ पत्र देती हैं तो उन लोगों का दोबारा नामांकन कर लिया जाएगा. वहीं सूचना मिलते ही कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित छात्राओं को समझाकर शांत कराया।