BEGUSARAI: बेगूसराय में ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। चोरों ने एक बार फिर आभूषण दुकान में वेंटिलेटर काटकर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है हालांकि चोरी की यह घटना दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें दो चोर दुकान में चोरी करते दिख रहे हैं। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा स्थित शालनी अलंकार ज्लेवर्स की है।
चोरों ने दूकान में रखें चार लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात एवं 12 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया। इस संबंध में शालनी अलंकार ज्लेवर्स के दुकानदार सूर्यपुरा निवासी विजय कुमार साह ने बताया कि सोमवार की रात हम दुकान बंद कर घर चले गए सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने बताया कि आपके दुकान का वेंटीलेटर टूटा हुआ है इस सूचना पर दुकान पर आए तो पता चला कि दुकान से करीब 4 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और 12 हजार नगद रुपया गायब है।
जब सीसी टीवी को खंगाला तो देखा की उस में दो युवक को दुकान में घुस कर चोरी करते हुए विडियो दिख रहा है। इस चोरी की सूचना पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार, तेघरा इंस्पेक्टर राजीव कुमार लाल पुलिस बल के साथ साथ सूर्यपुरा गांव पहुंचकर घटना की छानबीन की है । स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी करने की मांग की।