GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक की नोक पर ज्वेलरी की दुकान में लाखों की लूट को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना भोरे थाना के लालाछापर बाजार की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हथियार से लैस अपराधी अचानक से एक ज्वेलरी की दुकान में घुस गए और लाखों की लूट को अंजाम दिया. इतना ही नहीं अपराधियों ने दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. दुकान में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लेने की बात कही जा रही है.