बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 14 Aug 2024 09:11:01 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई में डीएम का महिलाओ के साथ धान की रोपनी करने का वीडियो सामने आया है। बुधवार को सिकंदरा और अलीगंज इलाके में धान के बुआई का निरीक्षण करने के लिए डीएम साहब निकले थे। महिलाओं को धान की रोपनी करते देख वो भी खेत में जूता खोलकर पहुंच गये और महिलाओं के साथ मिलकर धान की रोपनी करने लगे। डीएम साहब को धान की रोपनी करते देख ग्रामीण भी हैरान रह गये। इस दौरान डीएम ने खेत में काम कर रही महिलाओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की।
दरअसल बुधवार को डीएम राकेश कुमार कई पदाधिकारियों के साथ अलीगंज इलाके में धान की रोपनी का निरीक्षण करने पहुंचते हैं। यहां 10 से 15 महिलाओ को धान रोपता देखते डीएम खुद को नहीं रोक पाते हैं। जूता-मौजा उतार और कपड़ों को मोड़ते हुए महिलाओ के बीच वे भी खेत में उतर जाते हैं। धान का बिचड़ा लेकर रोपनी शुरू कर देते हैं। यह देख उनके साथ आए पदाधिकारीगण भी धान की रोपनी में लग जाते हैं। खेतों में काम कर रहे मजदूर यह देख ठिठक जाते हैं। वहीं कई महिलाओं और मजदूर उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे। जब उन्हें किसी ने बताया की वह जमुई डीएम थे।
तब महिलाओ और किसानों ने धान रोकने में हो रहे समस्या के बारे में बताया बताया। धान रोपनी कर रहे किसानों और महिलाओं ने बताया कि 4 साल के बाद इस इलाके में धान की रोपनी की जा रही है। बुखार लगातार चार साल से इस एरिया में सूखाग्रस्त था।पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण धान की खेती नही हो पा रही थी। डीएम साहब आप पानी का व्यवस्था कर दें तो इस बार धान हो जाएगी।
डीएम राकेश कुमार ने बताया कि धान रोकने का निरीक्षण करने अलीगंज और सिकंदरा इलाके में पहुंचे थे।खेतों में जाकर देख रहे थे कि कैसे लोग धन रोप रहे हैं। पानी पर्याप्त है या नहीं, 4 सालों से अलीगंज और सिकंदरा के इलाके में सुखा पड़ा हुआ रहा। नहर से पानी आने की व्यवस्था नहीं थी। इसके लिए एक प्लान बनाया। गढ़ी डैम, कुंदर बैराज सहित तीन डैम से सिंचाई के लिए इलाके में पानी पहुंचाया जाए।प्लान के तहत पानी पहुंचा भी,कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया,किसानों की समस्या देखिए जहां पानी नहीं है वहां बोरिंग करवाएंगे।इस बार मानसून अच्छी होने के कारण 80% हो चुका है।

