मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया ये निर्देश, आप भी जरूर जान लें

मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया ये निर्देश, आप भी जरूर जान लें

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक से 11 फरवरी तक होने वाली इंटर की वार्षिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा से संबंधित गाइड लाइन जारी कर दिया है. समिति ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा केंद्र पर चप्पल पहनकर ही आएं. जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र आने वाले कैंडिडेट को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. ऐसा निर्णय बिहार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए लिया है.


आपको बता दें बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आगामी1 फरवरी से होने वाली इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले तक प्रवेश दिया जाएगा. बिहार बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को 9.20 तक प्रवेश दिया जाएगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1.45 का समय तय किया गया है, वही दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को 1.35 तक प्रवेश दिया जाएगा. उसके बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 


साथ ही इसको लेकर बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले हर हाल में परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. समय से परीक्षा केंद्र के अंदर अपने सीट पर बैठ जाएं और परीक्षा सेंटर पर ज्यादा भीड़ न लगायें.