जंगलराज की दुहाई देने वाली JDU कर रही RJD की वंदना! नीतीश के मंत्री ने लालू की शान में खूब गढ़े कसीदे; बताया गरीबों का मसीहा

जंगलराज की दुहाई देने वाली JDU कर रही RJD की वंदना! नीतीश के मंत्री ने लालू की शान में खूब गढ़े कसीदे; बताया गरीबों का मसीहा

PATNA: लालू-राबड़ी शासनकाल को जंगलराज बताकर बिहार की सत्ता पर काबिज हुई जेडीयू अब लालू और उनके परिवार की वंदना कर रही है। बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से जेडीयू के नेता लालू-तेजस्वी का गुणगान करते नहीं थक रहे हैं। आरजेडी के सत्ता में आने से पहले लालू को चारा चोर और न जाने क्या-क्या कहने वाले जेडीयू के नेता अब उन्हें गरीबो का सबसे बड़ा मसीहा बता रहे हैं। नीतीश के मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए लालू की शान में खूब कसीदे गढ़े 


दरअसल, गोवर्धन पूजा के मौके पर पटना में बीजेपी द्वारा आयोजित यदुवंशी सम्मेलन को लेकर हमला बोलते हुए नीतीश कैबिनेट के मंत्री श्रवण कुमार ने लालू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के यदुवंशी सम्मेलन में जो लोग आए थे वे यदुवंशी समाज के लोग नही थे बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ता थे। जाति के हिसाब से अगर उन्हें चिन्हित किया जाता तो मुश्किल से एक फीसदी से भी कम लोग होंगे। पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित समाज के लोग बीजेपी में नहीं जाते हैं।


उन्होने कहा कि नित्यानंद राय और बीजेपी के लोग जो चुनौती दे रहे हैं उन्हें आने वाले समय में जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को जो कद है उसका मुकाबला वे लोग नहीं कर सकते हैं। लालू प्रसाद ने समाज के लिए, राज्य के लिए और देश के लिए जो काम किया बीजेपी उसका मुकाबला कभी भी नहीं कर सकती है। बीजेपी सिर्फ प्रचार में आगे हो सकती है लेकिन लालू प्रसाद ने जो काम गरीबों के लिए किया है उसका पसंगा (छोटा हिस्सा) भी बीजेपी नहीं कर सकती है।