PATNA : पटना हाई कोर्ट ने नालंदा जिला के हिलसा स्थित कोर्ट में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज जयकिशोर दुबे पर हुए हमले पर खुद संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय करोल व न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने मामले पर खुद संज्ञान लेते हुए सुनवाई की.
बता दें कि कल जब एडीजे कोर्ट से वापस लौट रहे थे, उसी समय सूर्य मंदिर के पास मोटरसाइकिल की उनकी गाड़ी में टक्कर होने पर मोटरसाइकिल सवार की जज की गाड़ी के ड्राइवर से झड़प हो गई थी. बाद में पत्थरबाजी हुई और गोलियां भी चली.
हाईकोर्ट ने मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को बताने को कहा कि इस तरह की घटना कैसे हो रही है और इस मामले में अब तक क्या पहल की गई है. इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 23 दिसंबर को की जाएगी.