PURNIYA : जज साहब उस समय मुश्किल में फंस गए जब उन्होंने ने ही गुस्से में आकर कानून तोड़ दिया. मामला बिहार के पूर्णिया का है, जहां मंगलवार को पूर्णिया के सत्र न्यायधीश बागडोगरा पहुंचे और एयरपोर्ट पर पार्किंग में काम करने वाले एक कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और जज साहब को बागडोगरा एयरपोर्ट पुलिस आउटपोस्ट के हवाले कर दिया गया. मामला बिगड़ता देख जज साहब को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने कर्मचारी से मांफी मांग लिया. तब उन्हें रिहाई मिली.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट के नो-पार्किंग जोन में एक बगैर नंबर की गाड़ी खड़ी थी. उस समय नो पार्किंग जोन में तैनात एयरपोर्ट के कर्मचारी ने गाड़ी देख उसके मालिक के बारे में पूछताछ की . जब कोई सामने नहीं आया तो उसने गाड़ी के चक्के को लॉक कर दिया. कर्मचारी ने बताया कि उसके कुछ देर बाद एक शख्स गाड़ी के पास आया और चक्का लॉक देख गुस्सा गया. कर्मचारी का आरोप है कि उस व्यक्ति ने उसका कॉलर पकड़कर उसे एयरपोर्ट डायरेक्टर के कार्यालय तक ले गया और थप्पड़ जड़ दिया.
जिसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी एयरपोर्ट के कार्यालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे. लोगों ने थप्पड़ मारने वाले शख्स को पकड़ लिया और उसे खींचते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट पुलिस आउटपोस्ट पर ले गए. जहां उन्होंने बताया कि वे पूर्णिया अदालत के जज हैं. पुलिस वालों ने उन्हें बिठाकर रखा, एयरपोर्ट के डायरेक्टर के ऑफिस लेकर गए पर तब तक उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने कर्मचारी से मांफी मांग ली. तब जाकर हंगामा कर रहे कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ.