PURNEA : बिहार के पूर्णिया जिले में चोरों जे हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. आम लोग तो दूर चोरों ने अब जज के घर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, एडीजे 2 अखिलेश कुमार सिंह के आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.
घटना हाट थाना क्षेत्र के जजेज कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि एडीजे 2 अखिलेश कुमार सिंह के आवास में मंगलवार की रात भीषण चोरी हुई. घर के बाहर 2 होम गार्ड जवान भी तैनात थे लेकिन फिर भी चोरों ने घर में घुसकर नगद समेत जेवर पर हाथ साफ़ कर लिया. मामले की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी गई है.
बता दें कि एडीजे अखिलेश सिंह फिलहाल अवकाश पर हैं. इस वजह से उनके घर में कोई नहीं था. एडीजे के कार्यालय प्रभारी ने बताया कि पीछे की दीवार तोड़ कर ही चोर अंदर घुसे हैं. घर में अलमीरा का ताला टूटा पड़ा है. अलमीरा में नगद 40 हज़ार के अलावा गहने भी थे जिसे चोर अपने साथ ले भागे. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.