ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में सांप निकलने से मची अफरा-तफरी, जेपी नड्डा बोले..आशीर्वाद देने आए हैं भोलेनाथ

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Sep 2024 04:37:16 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में सांप निकलने से मची अफरा-तफरी, जेपी नड्डा बोले..आशीर्वाद देने आए हैं भोलेनाथ

- फ़ोटो

GAYA: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। शुक्रवार को वो पटना पहुंचे थे जिसके बाद भागलपुर और गया में  आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। आज शाम वो दिल्ली लौट जाएंगे। जेपी नड्डा आज गया एएनएमएमसीएच पहुंचे थे जहां सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उन्होंने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया। 


तभी डॉक्टरों के बैठने के लिए बनाए गये गैलरी में अचानक सांप आ गया जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि सांप ने किसी को हानि नहीं पहुंचाई। डॉक्टर्स गैलरी में सांप के आने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि आशीर्वाद देने के लिए भोलेनाथ आए हैं। भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सभी को मिल गया है। अब सब कुछ शुभ होगा। 


बता दें कि जेपी नड्डा ने आज गया एएनएमएमसीएच में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया। जहां 8 मॉडर्न मॉड्यूलर ओटी है। ऐसी ही बिल्डिंग दिल्ली एम्स का भी है। दिल्ली एम्स में जो मशीनें लगी हैं, वैसी ही मशीनें गया के इस अस्पताल में उपलब्ध करायी गयी है। जेपी नड्डा ने बताया कि सारण, पूर्णिया, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सीवान, बक्सर और जमुई में भी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। 


उन्होंने यह भी कहा कि यदि बदलता बिहार बदलता भारत चाहिए तो यहां के लोग बदलने नहीं चाहिए। उनका कहना था कि अभी बिहार में एनडीए की जो सरकार है उसे 2025 में भी कंटीन्यू करना होगा तभी बिहार को बदलने का सपना पूरा होगा। जब बीजेपी और जेडीयू इसी तरह आगे भी मिलकर काम करते रहेंगे तो बिहार में वो काम होगा जो किसी ने कभी सोची नहीं होगी।  


बता दें कि दो दिवसीय बिहार दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा ने पटना के आईजीआईएमएस में पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया। वही स्वास्थ्य विभाग की 850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। पटना में जेपी नड्डा ने कहा था कि आने वाले दिनों में बिहार मेडिकल हब बनेगा।