जीतनराम मांझी को क्यों खटक रही है RJD के MLC उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए वजह..

जीतनराम मांझी को क्यों खटक रही है RJD के MLC उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए वजह..

PATNA : निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने आज उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आरजेडी ने आज 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है. लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी को यह लिस्ट पसंद नहीं आ रही है. 


बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आरजेडी के द्वारा जारी प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर मांझी ने तंज कसा है. प्रत्याशियों में दलितों और महिलाओं की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों पर सवाल खड़ा कर दिया है. मांझी को इस बात का मलाल है कि राजद की लिस्ट में दलित और महिलाओं को जगह क्यों नहीं दी गई है.


राजद के द्वारा विधान परिषद के 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के तुरंत बात मांझी ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा 'ना कोई महिला,ना कोई दलित सिर्फ एक मुसलमान. वोट चाहिए सबका,विकास सिर्फ मालदारों का? गजब…गरीबो की पार्टी…गजब…'




बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए रविवार को आरजेडी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 24 में से 21 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. बाकी एक सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. 


चूंकि, आरजेडी यह दावा करती है कि उनकी पार्टी गरीब-गुरबों की पार्टी है. महिलाओं के हितों की बात करती है. लेकिन, इनमें से एक भी उम्मीदवार के न दलित होना और न महिला होना मांझी को खटक गया. हालांकि आपको यह भी बता दें कि एनडीए ने विधानसभा चुनाव में मांझी की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है.