1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Nov 2023 08:19:25 PM IST
- फ़ोटो
DESK: उत्तरकाशी टनल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में रैट माइनर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों में से 18 मजदूरों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। पाइप के माध्यम से इन मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला गया है। सुरंग से बाहर निकले मजदूरों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।
मजदूरों के बाहर निकते ही वहां मौजूद लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। मजदूरों के सुरंग से बाहर निकलते ही वहां मौजूद परिजन काफी खुश दिखे। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। पाइप के सहारे निकले मजदूरों को देख उनके आंखों में खुशी की आंसू आ गये। वही एक-एक करके मजदूरों को पाइप के जरीये सुरंग से बाहर निकाला जा रहा है। उम्मीद जतायी जा रही है कि एक घंटे के भीतर बचे मजदूरों को भी सुरंग से निकाल लिया जाएगा। वही मौके पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद हैं।